राज्य
24-Sep-2023
...


- टाइगर और लायंस प्वाइंट का बदलेगा स्वरूप पुणे, (ईएमएस)। पुणे में ठंडे मौसम वाली जगहों में लोनावाला अधिक प्रसिद्ध है। लोनावाला में प्रकृति का आनंद लेने के लिए राज्य ही नहीं देश भर से पर्यटक आते हैं। अब इस पर्यटन में और बढ़ोतरी होगी. प्रकृति का आनंद दोगुना करने के लिए पर्यटक कुछ ही दिनों में 2000 फीट की घाटी में पैदल चलने और चढ़ाई का आनंद ले सकेंगे। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इस जगह पर ग्लास स्काई वॉक के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इसलिए जल्द ही लोनावला में पर्यटन स्थलों की सूरत बदल जाएगी। यह स्काई वॉक लगभग 350 से 400 मीटर लंबा होगा। इससे लायंस और टाइगर पॉइंट का चेहरा भी बदल जाएगा. इस संबंध में अब एक वीडियो भी सामने आया है. एक हजार फीट गहरी घाटी पर ग्लास स्काई वॉक बनाकर इन दोनों प्वाइंट को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा। जिससे पर्यटक घाटी में घूमने और हवा में छलांग लगाने का रोमांच अनुभव कर सकेंगे। इसके साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न खेल, एम्फीथिएटर, फूड पार्क, ओपन जिम और विशाल पार्किंग सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इन दोनों पर्यटन स्थलों को पंद्रह एकड़ भूमि पर सौ करोड़ रुपये खर्च कर विकसित किया जाएगा। आमतौर पर सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अगले साल मार्च से अप्रैल के बीच काम शुरू होगा।