खेल
26-Sep-2023
...


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी ने हर किसी को प्रभावित किया। यही वजह है ‎कि अश्‍विन अब वर्ल्‍डकप टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 11 प्‍लेयर्स ने गेंदबाजी की, इनमें अश्विन एकमात्र बॉलर रहे जिन्‍होंने 6 रन प्रति ओवर से कम के औसत से रन खर्च किए। उन्‍होंने मेहमान टीम के डेविड वॉर्नर, मार्नस लबुशेन और जोश इंग्लिस जैसे बैटरों को आउट करके टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया। वर्ल्‍डकप-2023 के लिए घोषित भारत की 15 सदस्‍यीय टीम में अश्विन शामिल नहीं हैं लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए उनकी दावेदारी की चर्चा तेज हो रही है। इससे पहले मोहाली में हुए सीरीज के पहले वनडे में भी अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन (औसत 4.7) देकर एक विकेट हासिल किया था। अश्विन के चयन पर इसलिए भी चर्चा हो रही है क्‍योंकि वर्ल्‍डकप के लिए घोषित भारतीय टीम में किसी ऑफ स्पिनर को स्‍थान नहीं दिया गया है जबकि बाएं हाथ के बैटरों के खिलाफ ऑफ स्पिनर घातक साबित होते हैं। इसके साथ ही एशिया कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ मेच के दौरान हरफनमौला अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्‍पष्‍ट नहीं है। गौरतलब है कि भारत समेत बाकी सभी 10 देशों की टीमों में बदलाव की गुंजाइश अब भी है। यदि कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है, तो वो 28 सितंबर तक बगैर आईसीसी की इजाजत के ऐसा कर सकती है। 28 सितंबर के बाद आईसीसी की मंजूरी से ही वह ऐसा कर सकेगी। अश्विन के अनुभव को देखते हुए कई भारतीय दिग्गज उन्हें वर्ल्ड कप-2023 टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं। हालांकि उम्र और फील्डिंग में तेजतर्रार न होना उनकी राह में बाधा बन सकता है। अश्विन की उम्र 37 वर्ष के हैं।वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो चेन्‍नई के इस बेहतरीन गेंदबाज ने 115 मैचों में अब तक 155 विकेट लिए हैं। 25 रन देकर चार विकेट उनका इस फॉर्मेट का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है। टेस्‍ट क्रिकेट में 489 और टी20 में 72 विकेट अश्विन के नाम पर दर्ज हैं। महेश/ईएमएस 26 ‎सितंबर 2023