सेंसेक्स 66019 अंक और निफ्टी 19670 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सुबह सेंसेक्स करीब चार अंक की कमजोरी पर 66019 अंक के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी भी करीब 3.5 अंक की कमजोरी पर 19670 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में करीब 22 अंक की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 66045 के लेवल पर कामकाज कर रहा था, जबकि निफ्टी में 10 अंक की तेजी नजर आ रही थी और यह 19685 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, बजाज फिनसर्व और अपोलो हॉस्पिटल जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी। मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की कमजोरी दर्ज की जा रही थी। शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लगा और बीएसई सेंसेक्स 14.54 अंक के मामूली लाभ में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 66,023.69 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 0.30 अंक की बढ़त के साथ 19,674.55 अंक पर बंद हुआ था। वित्तीय, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल्टी और बैंक शेयरों में जो लाभ हुआ, उसकी भरपाई आईटी, तेल एवं गैस तथा दवा कंपनियों के शेयरों में ने कर दी। घरेलू सूचकांक पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि की चेतावनी के बाद सतर्क नजर आ रहे हैं। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली की वजह से भी घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को प्री ओपनिंग कारोबार में सेंसेक्स में 48 अंक की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 66071 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। सतीश मोरे/26सितंबर ---