खेल
26-Sep-2023
...


दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारतीय वीजा मिल गया है। इससे पहले पीसीबी ने वीजा में देरी को लेकर आईसीसी से गंभीर चिंता जतायी थी। इसके कुछ समय बाद ही आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि की है। पाक टीम बुधवार 27 सितंबर को सुबह भारत के लिए रवाना होगी। टीम को निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से भी कम समय पहले वीजा जारी कर दिया गया। पाक टीम को विश्वकप में 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाक को वीजा जारी किया जा चुका है। वहीं वीजा में देरी को लेकर पीसीबी संशय में था। पीसीबी के प्रवक्ता उमर फारूक ने कहा था कि वीजा मंजूरी को लेकर हमें अभी तक भारतीय उच्चायोग से जानकारी नहीं मिली है। हमारी टीम के सदस्य वहां मौजूद हैं। आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि उस समय कि जब पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को लिखे पत्र में कहा कि इसमें देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही हैं। कप्तान बाबर आजम की पाक टीम हैदराबाद में दो अभ्यास मैच के बाद विश्व कप के इतने ही मुकाबले खेलेगी। वहीं टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को लिखे पत्र में दावा किया कि भारत में विश्व कप के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों और पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर 3 साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया था। फारूक ने कहा कि आईसीसी विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को मंजूरी मिलने और भारतीय वीजा हासिल करने में असाधारण देरी हुई है। हमने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के प्रति असमान व्यवहार के बारे में अपनी चिंताओं को उठाया है और उन्हें विश्व कप के प्रति इन दायित्वों की याद दिलाई है। यह निराशा की बात है कि पाकिस्तान टीम को प्रमुख टूर्नामेंट से पहले अनिश्चितता से गुजरना पड़ रहा है। गिरजा/ईएमएस 26सितंबर 2023