सासनी (ईएमएस)। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल के निर्देशन स्वच्छता पखवाडा मनाया गया। जिसमें विद्यालय प्रभारी प्रियंका के नेतृत्व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। मंगलवार को कार्रक्रम में किवानीज क्लब, अलीगढ़ द्वारा विद्यालय परिसर में शौचालय उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों को देखते हुए बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए नगद धनराशि एवं उपहार भेंट कर प्रोत्साहित कियिा। वहीं विजयी छात्र-छात्राओं को बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार एवं कुछ नवीन करने की अभिलाषा जाग्रत करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, हनी वशिष्ठ, राम खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। / ईएमएस / 27 सितम्बर 2023