जयपुर (ईएमएस)। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम अशोक गहलोत के साथ उनके विवाद और मनमुटाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पुरानी बीती बातें भुलाकर आगे बढ़ने को कहा है। वह चुनाव पर फोकस कर रहे हैं। सचिन पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी दोबारा से राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करेंगे और बहुमत हासिल करेंगे।अशोक गहलोत के साथ अपने पुराने विवाद पर पायलट ने कहा, यह अतीत की बात है, हमने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की।पार्टी ने मेरी चिंताओं पर संज्ञान लिया। उन्होंने कहा ।पार्टी आलाकमान ने मुझसे कहा कि माफ करो, भूल जाओ और आगे बढ़ो। पायलट ने कहा, मेरा ध्यान अब साथ मिलकर काम करने पर है। किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हमने राजस्थान में 30 साल से लगातार चुनाव नहीं जीता है। क्यों? हमें इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत है। इससे पहले जुलाई में भी सचिन पायलट ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के साथ मतभेद और बयानबाजियों को भूल जाने और एक-दूसरे को माफ करने की बात कही थी। सचिन पायलट ने कांग्रेस के गेम-प्लान को लेकर कहा, मुख्य बात सोशल वेलफेयर स्कीम का है। अगर लोगों को नहीं लगता कि आप विश्वसनीय हैं। तो वे आप पर विश्वास नहीं करेंगे। कर्नाटक में हमने तुरंत काम पूरा किया। लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा, हम राजस्थान के लोगों के लिए सामाजिक कल्याण के साथ-साथ इंवेस्टमेंट और वेल्थ क्रिएशन (पैसा बनाने) पर भी ध्यान दे रहे हैं। हमें एक न्यायसंगत राजस्थान की जरूरत है। हमें युवाओं को मौके देने की जरूरत है।