खेल
30-Nov-2023
...


रोहित शर्मा को भी लेकर संशय बना नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। इसके बाद टीम को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। खबर आ रही है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि वे व्हाइट बॉल की सीरीज नहीं खेलने वाले हैं। यानी वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले हैं। वहीं रोहित शर्मा को भी लेकर संशय बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने बोर्ड को जानकारी दी गई है कि उन्हें अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहिए। सूत्र ने बताया कि कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। हालांकि वे रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले हैं। इससे साफ है कि कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। रोहित के भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में खेलने को लेकर अभी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। विराट कोहली अभी लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि रोहित भी यूके में हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आने वाले दिनों में चीफ सेलेक्टर अजीत आगकर टीम का ऐलान कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम पहला टी20: 10 दिसंबर दूसरी टी20: 12 दिसंबर तीसरा टी20: 14 दिसंबर पहला वनडे: 17 दिसंबर दूसरा वनडे: 19 दिसंबर तीसरा वनडे: 21 दिसंबर पहला टेस्ट: 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट: 3 जनवरी से आशीष/ईएमएस 30 नवंबर 2023