राज्य
07-Dec-2023
...


लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन लेयर सिक्योरिटी में 1,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अपने इस दौर में मुख्यमंत्री एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में 2 घंटे तक तीनों अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में आयो‎जित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण में सीएजी, आयकर, विजिलेंस, एसआईटी के अलावा भी विभागीय स्तर पर 43 जांच चल रही हैं। इससे अलग शासन स्तर पर 15 मामलों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेनो आगमन पर तैयारियां पुलिस ने पूरी कर ली हैं। इस दौरान उनके साथ गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष वर्मा भी मौजूद रहेंगे।