खेल
12-Feb-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। हनुमा का लक्ष्य अब टीम इंडिया में वापसी है और इसके लिए वह घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं। हनूमा का लक्ष्य रणजी ट्राफी सत्र में अधिक से अधिक रन बनाकर राष्ट्रीय टीम में अपना दावा पेश करना है। इसमें वह सफल भी होते दिख रहे हैं। इस सत्र में उन्होंनें आंध्र की ओर से खेलते हुए सात पारियों में 365 रन बनाये हैं। इससे घरेलू क्रिकेट में उनका औसत 50 से ऊपर पहुंच गया है। हनुना ने कहा, मुझे दुख और निराशा है कि मैं टेस्ट टीम में नहीं हूं, लेकिन हर किसी को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, और मेरा काम अब रणजी ट्रॉफी में रन बनाना है। सत्र बिल्कुल अच्छा गया है, टीम और मैं दोनों के लिए। इसलिए मेरा लक्ष्य बहुत सारे रन बनाने और टेस्ट टीम में वापसी करना है। हनुमा बेहतर प्रदर्शन के बाद भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये हैं। हनुमा ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 161 गेंदों में 23 रन बनाकर भारतीय टीम को हार से बचाया था। इस पारी के बाद भी वह टीम में अपनी जगह बनाये नहीं रख पाये। उन्होंने संकेत दिया कि वह चयनकर्ताओं की नजर में नहीं हैं। साथ ही कहा, हाल ही में किसी ने मुझसे बात नहीं की पर कोच राहुल द्रविड़ ने मेरे अंतिम टेस्ट के बाद मुझसे बात की और उन्होंने मुझे बताया कि मैं क्या सुधार कर सकता हूं, लेकिन मैं तब से किसी के संपर्क में नहीं हूं। विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट 2022 में एजबेस्टन में खेला था और 22 और 11 रन बनाए थे। अब उनका ध्यान अपने खेल में सुधार करने और उसका आनंद लेने पर है। उन्होंने कहा, लेकिन मैं केवल अपने खेल में सुधार करने और इसका आनंद लेने के बारे में सोचता हूं। अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं, तो कोई उद्देश्य नहीं बचता है। जब मैं मैदान में जाता हूं, तो मैं सिर्फ टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और रन बनाना चाहता हूं। वापसी मेरे हाथ में नहीं है पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैं अपनी दावेदारी पेश कर सकता हूं। गिरजा/ईएमएस 12 फरवरी 2024