व्यापार
12-Feb-2024
...


- सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ्टी 21,726 पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट लेकर लाल निशान में चले गए। इस बीच तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 71,442 पर और एनएसई निफ्टी50 53 अंक गिरकर 21,726 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52.48 अंक चढ़कर 71,647.97 अंक पर और निफ्टी-50 भी 30.70 अंक की बढ़त के साथ 21,813.20 अंक पर पहुंच गया था। निवेशकों का फोकस जनवरी की उपभोक्ता मुद्रास्फीति और दिसंबर के आईआईपी डेटा पर रहेगा, जो बाजार बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे। एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 9 फरवरी को मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के उच्च और 71,200.31 के ‎निम्न स्तर तक झूलने के बाद 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/12फरवरी ---