खेल
12-Feb-2024
...


बेनोनी (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। मफाका इन इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए थे। उन्होंने 9.71 के औसत से से विकेट लिए। मफ़ाका ने अवार्ड मिलने के कहा कि वह इसे हासिल कर बेहद खुश हैं। साथ ही कहा कि टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन पर मुझे खुशी हुई है पर टीम को फाइनल तक नहीं ले जा पाने का दुख भी है। मफाका ने अंडर-19 विश्व कप में एक अनूठा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक तीन बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने है। उन्होंने वेस्टइंडीज , जिम्बाब्वे और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लिए। उनसे पहले केवल 4 खिलाड़ी ही विश्वकप में दो बार पांच विकेट लेने में सफल रहे थे। मफाका ने इसी के साथ ही श्रीलंका के डुनिथ वेललेज , अफगानिस्तान के शफीकुल्ला गफारी , पाकिस्तान के अनवर अली और रियाज अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। इन सभी ने विश्वकप के पिछले सत्रों में दो बार पां-पांच विकेट लिए थे। मफाका साल 2022 में इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए सात विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं रनों के मामले में भारत के कप्तान उदय सहारन 397 रनों के साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जबकि सबसे अधिक स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी के नाम रहा। स्नेहिथ ने नेपाल के खिलाफ 147 रन बनाये। गिरजा/ईएमएस 12 फरवरी 2024