मनोरंजन
12-Feb-2024
...


-एक्टर ने फिल्मों के दूसरे भाग बनाने की खबरों पर लगाया विराम मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म गदर-2 की सफलता के बाद एक्टर सनी देओल की कई ऐसी फिल्मों के दूसरे भाग की खबरें चल रही हैं। अपनी आने वाली फिल्मों के नामों में बॉर्डर-2, गदर-3, इंडियन-2 जैसे नाम सुनकर सनी देओल ने नाराजगी जाहिर की है। सनी ने कहा है कि वह कितनी फिल्मों के पार्ट टू करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे इन सारी फिल्मों के अगले पार्ट के बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, “जब से ‘गदर 2’ आई तबसे ऐसा हो रहा है कि ये पार्ट 2 कर रहा हूं वो पार्ट टू कर रहा हूं। अरे कितने पार्ट टू कर रहा हूं? हर चीज की अफवाह चल रही है। लोगों को अटकले लगाना अच्छा लगता है, ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद अनाउंस करूंगा।” बता दें कि सनी इन फिल्मों के अगले पार्ट में नहीं, लेकिन फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाले हैं। ये राजकुमार संतोषी की फिल्म है, जिसका निर्माण आमिर खान करने वाले हैं। इस फिल्म का जिक्र करते हुए सनी ने बताया कि इस फिल्म को लेकर 15-17 साल से काम चल रहा है, लेकिन कुछ हो नहीं पाया था। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद इस फिल्म को बनाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सनी देओल फिल्म ‘सफर’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के एक सीन को लेकर सनी खूब चर्चा में रहे थे। सीन की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सनी शराब के नशे में धुत सड़क पर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे थे। इसे देखकर सवाल खड़े हो रहे थे कि वह तो शराब नहीं पीते तो ऐसा कैसे? इसके बाद सनी ने बताया था कि ये उनकी फिल्म का एक सीन था, जिसे सड़क पर शूट किया जा रहा था। बता दें कि गदर-2 की सफलता के बाद सनी देओल हिन्दी सिनेमा के सफलतम सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं। सुदामा/ईएमएस 12 फरवरी 2024