अंतर्राष्ट्रीय
12-Feb-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (यूपीआई) मॉरिशस और श्रीलंका में भी चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों देशों में इस सेवा को लॉन्च करेंगे। इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ ही तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी उपस्थित रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका और मॉरिशस में यूपीआई सेवा शुरु होने के बाद दोनों देश के लोग अपने-अपने यहां इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा भारत से मॉरिशस और श्रीलंका जाने वाले पर्यटक और वहां से भारत में आने वाले टूरिस्ट भी इसके जरिए भुगतान कर पाएंगे। मॉरिशस में सिर्फ यूपीआई ही नहीं, बल्कि रुपे कार्ड सेवा भी शुरु की गई हैं। यूपीआई सेवा को मोदी सरकार ने 2016 में लॉन्च किया था। इसने पैसों के लेन-देन से ऑनलाइन भुगतान को बेहद आसान बनाने का काम किया है। हर साल करीब 5,000 से ज्यादा भारतीय टूरिस्ट मॉरिशस में पहुंचते हैं और वहां की कुल आबादी में तकरीबन 20000 भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। इससे उन्हें लाभ होगा। श्रीलंका और मॉरिशस से पहले यूपीआई प्रणाली फ्रांस, सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान में भी चल रही है। . गिरजा/ईएमएस 12 फरवरी 2024