खेल
13-Feb-2024
...


आने वाले समय में सीनियर टीम में खेलते दिखेंगे कुछ खिलाड़ी बेनोनी (ईएमएस)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर का मानना है कि वर्तमान की ये टीम काफी अच्छे खिलाड़ियों से भरी हुई है और आने वाले समय में इस टीम के कुछ खिलाड़ी सीनियर टीम में खेलते दिखेंगे। कोच के अनुसार टीम भले ही विश्वकप जीतने में सफल नहीं रही पर कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान, सौम्य पांडे और सचिन धास जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इससे सामने आये हैं। कानिटकर ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से भारतीय टीम का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही उसके खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार अच्छा रहा है। टीम ने दबाव के हालातों में भी परिपक्वता दिखायी जो भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत है। अंडर-19 टीम से ही विराट कोहली, युवराज सिंह सहित कई अन्य खिलाड़ी निकलकर भारतीय टीम में पहुंचे हैं। कोच ने कहा, ‘हर बार कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो या तो आईपीएल या फिर भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इसमें भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो भारतीय टीम से खेलेंगे हालांकि इसके लिए उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना होगा। अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों अर्शिन कुलकर्णी और अविनाश राव को पहले ही आईपीएल अनुबंध मिल गया है। उन्होंने कहा कि अंडर-19 विश्व कप में खेलने से खिलाड़ियों को सीनियर स्तर पर खेलने का पहले ही अनुभव हो जाता है। ऐसे में जब वह सीनियर टीम में जाते हैं तो उनके लिए दबाव का सामना करना आसान रहता है। गिरजा/ईएमएस 13 फरवरी 2024