राष्ट्रीय
13-Feb-2024
...


-सामान्य रूप से 28 वर्ष की उम्र में दिख रहे लक्षण नई दिल्ली (ईएमएस)। बदलती जीवन शैली, लाइफ स्टाइल, खानपान और पर्यावरण में हो रहे बदलाव के चलते कैंसर के मरीजों की आयु भी घट गई हैं। पहले 45 साल की उम्र के बाद कैंसर के लक्षण सामने आते थे, अब ले‎किन 28 साल की उम्र में ही यह बदलाव देखने को ‎मिल रहा है। देश की म‎हिलाओं में सर्वा‎‎‎‎धिक मामले स्तन कैंसर के ‎मिल रहे हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर सर्वाइकल कैंसर हैं। बदलाव के कारण से कैंसर मरीजों की आयु पिछले 15 सालों में 17 साल तक घट गई है। जब‎कि कैंसर पीड़ितों की उम्र घटने से कैंसर विशेषज्ञ भी परेशान हो गए हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर देशभर के कैंसर विशेषज्ञ शनिवार को दिल्ली में आईओकोन 2024 कार्यक्रम में जुटे रहे। इस दौरान पिछले 15 साल में कैंसर देखभाल में प्रगति और सामने आ रही चुनौतियों पर गहन ‎विचार-‎विमर्श भी हुआ। कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बताया गया कि देश की महिलाओं में सबसे ज्यादा स्तन कैंसर के मामले हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर सर्वाइकल कैंसर हैं। इन दोनों बीमारियों से हर साल हजारों महिलाएं जान गवां रहीं हैं। हालां‎कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है। ठीक इसी तरह से 25 साल के बाद महिलाओं में खुद ही स्तन की जांच के प्रति जागरूक बढ़ानी होगी। ऐसा करने पर इन कैंसर की रफ्तार को धीमा किया जा सकता है। वहीं पुरुषों में हेड एंड नेक कैंसर सबसे ज्यादा हैं। इसके लिए तंबाकू जिम्मेदार है। जबकि दूसरे नंबर पर लंग्स कैंसर हैं। धूम्रपान इसका बड़ा कारण है। इन्हें रोकने के लिए जागरूकता के साथ कड़े फैसले भी लेने होंगे। कार्यक्रम में डॉ. प्रिया बंसल ने कहा कि 25 साल की उम्र के बाद खुद के स्तन की जांच कर इस कैंसर को रोका जा सकता है। स्तन में दो एमएम के गांठ स्टेज एक और दो से पांच एमएम की गांठ स्टेज दो हो सकती है। यदि मरीज इन स्टेज में भी डॉक्टर के पास आ जाती है तो इलाज आसानी से हो सकता है। लेकिन जागरूकता के अभाव में महिलाएं एडवांस स्टेज में आती हैं। इस वजह से मौत के मामले काफी अधिक हैं। वहीं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. शुभम गर्ग ने कहा कि मरीजों में कई तरह के कैंसर हैं। इनमें स्तन, सर्वाइकल कैंसर, हेड एंड नेक व लंग्स कैंसर सबसे ज्यादा हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण लंग्स कैंसर अब हर ‎किसी में दिखने लगा है। महेश/ईएमएस 13 फरवरी 2024