अंतर्राष्ट्रीय
13-Feb-2024
...


इस्लामाबाद(ईएमएस)। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर शाहबाज ओर बिलावल मिलकर संभालेंगे। दोनों पार्टियां पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर विचार कर रही हैं। इसके तहत पांच साल के कार्यकाल में से 3 साल शाहबाज शरीफ और 2 साल बिलावल भुट्टो जरदारी वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री रहेंगे। बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए जनरल इलेक्शन में किसी पार्टी को बहुमत (134 सीट) नहीं मिला। अब सरकार बनाने के लिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) समीकरण तैयार कर रही हैं। इससे पहले 2013 में बलूचिस्तान प्रांत में किसी को बहुमत नहीं मिला था। तब पीएमएल-एन और नेशनल पार्टी (एनपी) ने मुख्यमंत्री पद के लिए इसी तरह का समझौता किया था। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया, जबकि एक सीट एनए-88 के नतीजों को खारिज कर दिया गया है। यहां 15 फरवरी को फिर से वोटिंग होगी। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं।पीपीपी के सीनियर नेता शेरी रेहमान ने कहा- सेंट्रल ऐग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग पूरी नहीं हुई है। फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। हमने अगली सरकार के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के साथ संपर्क शुरू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेरी ने कहा- बैठक में शामिल नेताओं ने 8 फरवरी के आम चुनावों में कथित धांधली पर गंभीर चिंता जताई। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/13 फरवरी 2024