करांची (ईएमएस)। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सीएम पद के लिए मरियम नवाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज ने रविवार को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है। जानकार बताते हैं कि पाकिस्तान में राजनीतिक रूप से पंजाब प्रांत महत्वपूर्ण है। पीएमएल-एन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए मरियम नवाज शरीफ का नामांकन पत्र जमा कर दिया गया है। पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम (50) पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं जिसकी आबादी 1.2 करोड़ से अधिक है। महेश/ ईएमएस 26 फरवरी 2024