भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी इलाके में रामकथा सुनने पहुंची एक महिला के गले से अज्ञात आरोपी ने गले में पहना मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पुलिस के मुताबिक काकड़ा अभिनव होम्स अयोध्या बायपास पर रहने वाली 53 वर्षीय रश्मि सक्सेना ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह प्रायवेट नौकरी करती हैं। शनिवार शाम को वह रत्नागिरी तिराहे के पास भेल नगर मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में जारी रामकथा में शामिल होने गई थी। कार्यक्रम में काफी भीड़ थी। शाम को होने वाली आरती के समय अज्ञात आरोपी ने उनके गले में पहना मंगलसूत्र चोरी कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मंगलसूत्र नहीं मिला तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की। चोरी गये मंगलसूत्र की कीमत हजार रुपये बताई गई है। मामला कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 26 फरवरी
processing please wait...