व्यापार
28-Feb-2024
...


सेंसेक्स 790 , निफ्टी भी 247 अंक टूटा मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट भारी मुनाफावसूली से आई है। इसके अलावा दुनिया भर के बाजारों से प्राप्त मिलेजुले संकेतों से भी बाजार पर दबाव पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 790.34 अंक नीचे आकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 247.20 अंक नीचे आकर 21,951.15 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ,एचडीएसफसी बैंक और एलएंडटी के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। इसके अलावा सरकारी बैंकों , वाहन क्षेत्र सेक्टर और तेल व प्राकृतिक गैस कंपनियों के शेयरों में करीब 2 फीसदी से लेकर 3.5 फीसदी तक की गिरावट आई। इससे बाजार पर नकारात्मक प्रभाव हुआ। इसके साथ ही बीएसई मिडकैप इंडेक्स में भी 1.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट से भी बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। आज कारोबार के दौरान हिंदुस्तान यूनिलिवर, इंफोसिस, टाटा कंसंल्टैंसी औऱ टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी आई। वहीं पावर ग्रिड , इंडसइंड बैंक, मारुति, विप्रो, टाटा स्टील, जेएसडब्यू स्टील, एशियन पेंट, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा व रिलायंस और अल्ट्राटेक के शेयरों में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में सियोल का बाजार ऊपर आया। वहीं टोक्यो , शंघाई और होंगकांग के बाजार में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में भी अधिकतर गिरावट देखी गयी। वहीं गत दिवस अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। वहीं गत दिवस विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,509.16 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी। इससे पहले आज सुबह बाजार हल्की तेजी के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिश्रित संकेतों के बीच ही तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 26.42 अंक करीब 0.04 फीसदी बढ़कर 73,121.64 जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8.00 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी बढ़कर 22,206.30 पर दिख रहा है। कारोबार के दौरान करीब 1519 शेयर उछले हैं जबकि 770 शेयर टूटे हैं। इसके अलावा 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है। कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बढ़े जबकि विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट और बीपीसीएल के शेयर नीचे आये। वहीं गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त के साथ ही 22200 के ऊपर कारोबार कर रहा था गिरजा/ईएमएस 28 फरवरी 2024