राज्य
02-Mar-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। एमपी टूरिज्म बोर्ड के बाइकिंग इवेंट ‘क्वींस ऑन द व्हील्स’ की शुरुआत राजधानी भोपाल में शनिवार को की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सदस्यों द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। इसका समापन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को वापस भोपाल लौटने पर होगा। होगा। अपने 1400 किलोमीटर के रोमांचक सफर के दौरान यह महिला राइडर्स सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे प्रसिंद्व पर्यटन स्थलों से गुजरेंगी। भोपाल में स्थित मध्य प्रदेश जनजातिय संग्रहालय से शुरु हुई क्वीन्स ऑन द व्हील्स में देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया है। एमपी टूरिज्म बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस इवेंट में हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास सहित अन्य शहरों से महिला राइडर्स भोपाल आई हैं। ट्राइबल म्यूजियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर इन बाइक राइडर्स को रवाना किया गया। इस दौरान टूरिज्म विभाग से जॉइंट डायरेक्टर एडवेंचर डॉ. एसके श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस वीरेंद्र खंडेलवाल आदि मौजूद रहे. विभाग के अधिकारियो ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन किया जा रहा है1 इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिला बाइकर्स का यह आयोजन किया जा रहा है। अपने टूर के दौरान ये राइडर्स प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां की कला और संस्कृति से भी रूबरू होंगी। जुनेद / 2 मार्च