खेल
03-Mar-2024
...


उनके बिना भी जीत सकती है भारतीय टीम मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की जीत से साबित हुआ है कि भारतीय टीम विराट कोहली सहित कई और अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भी जीत सकती है। साथ ही कहा कि अगर कोई सोचता है कि उसके बिना टीम सफल नहीं हो सकती तो वह गलत है। गावस्कर के अनुसार युवाओं से भरी इस भारतीय टीम ने अपने को साबित किया है। विराट निजी कारणों से इस सीरीज में नहीं खेली रहे। इसके बाद भी भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गावस्कर प्रभावित हैं। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की जमकर प्रशंसा की। यशस्वी ने इस सीरीज में दो दोहरे शतक लगाये। वहीं रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार खेल दिखाया। आकाश ने पहले ही मैच में तीन विकेट लिए जबकि ध्रव ने 90 रन बनाये। राजकोट में सरफराज ने अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाये। गावस्कर ने कहा, इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं, आपको बड़े नामों की जरूरत नहीं है। वहीं अगर कोई बड़ा नाम सोचता है कि भारत उसके बिना नहीं जीतेगा तो इन दो सीरीज ने दिखाया है कि आप वहां हैं या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्रिकेट एक टीम गेम है। यह किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया की उस टेस्ट सीरीज को भी याद किया है जहां भारत ने युवा खिलाड़ियों के बल पर ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड तोड़ा था और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। उस सीरीज में भी पहले मैच के बाद विराट शामिल नहीं थे। गावस्कर ने कहा, भारत को ऑस्ट्रेलिया में कई बड़े नामों की कमी खली थी लेकिन फिर भी वे न केवल गाबा में बल्कि मेलबर्न में भी शानदार जीत हासिल करने में सफल रहे थे। गिरजा/ईएमएस 03 मार्च 2024