राज्य
04-Mar-2024
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई की भांडुप पुलिस ने स्टेट बैंक के लॉकर से करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य के चार किलो सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में बैंक के एक सर्विस मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी का नाम मनोज म्हस्के है और वह मुलुंड शाखा में कार्यरत है। पुलिस के मुताबिक, 28 फरवरी को बैंक अधिकारी अमित कुमार ने इस मामले में भांडुप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी मनोज म्हस्के बैंक के गोल्ड लोन विभाग में कार्यरत है. शिकायतकर्ता अधिकारी अमित कुमार को म्हस्के के छुट्टी पर रहने के दौरान शाखा के सोने के लॉकर का प्रभार और संरक्षण दिया गया था। तभी अमित कुमार ने देखा कि सोने के आभूषणों के कुछ पैकेट वहां नहीं थे. तब कुमार ने तुरंत म्हस्के को बुलाया और उसकी जाँच की। इसके बाद म्हास्के ने अक्टूबर 2023 से 26 फरवरी के बीच रखे गए सोने की अस्थायी निकासी की बात स्वीकार की। म्हस्के ने कुमार से एक सप्ताह के भीतर सोना लौटाने का वादा किया। बाद में कुमार ने अपने वरिष्ठों को सूचित किया। जब म्हस्के को शाखा में बुलाया गया, तो वह उपस्थित हुआ और कुछ ही समय में सोना वापस करने का वादा किया, लेकिन म्हास्के ने अपना वादा नहीं निभाया. इसके बाद अमित कुमार ने भांडुप पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने म्हस्के को गिरफ्तार कर सोने के आभूषण जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी.