राज्य
05-Mar-2024
...


-मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल -अफसरों को सुनाई विक्रम बेताल की कहानी और साधा राहुल पर निशाना भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि आपका जीवन चंदन की तरह महके, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। इस दौरान सीएम डॉ यादव ने उपस्थित अधिकारियों को विक्रम बेताल की कहानी भी सुनाई। इसी बीच उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। राजधानी भोपाल में राज्य सेवा अधिकारियों के लिए 110वां और 111वां संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल हुए और अधिकारियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गान से किया गया। सीएम डॉ यादव ने प्रशासन अकादमी के संकल्पगान में एक बार फिर सभी को बैठा दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इससे पहले मध्य प्रदेश गान में भी खड़े नहीं होने का निर्देश दे चुके हैं। यहां सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों से कहा, कि आपका जीवन जितना बढ़े, उतना चंदन की तरह महके, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यदि सही चलें तो अधिकारी हमेशा कि लिए होता है, लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है। आज मैं आपसे ऐसी बात कर रहा, लेकिन चुनाव में कुछ हो जाए तो सच कहने में किसी तरह से डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने अजीत डोभाल का जिक्र करते हुए कहा कि अजित डोभाल ने भी आप ही की तरह प्रशिक्षण लिया था। अर्जुन मेघवाल को किया याद सीएम डा यादव ने कहा कि कदम-कदम पर आपकों प्रशिक्षण लेना होगा और अपने आपको निखारना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जंगल में टाइगर जब निकलता है तो सिंहावलोकन करता है। यह हम सबके जीवन में काम आाने वाली बात है । उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता और प्रतिभा के साथ खुद को आगे बढ़ाना भी हमारी प्रतिभा है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का भी जिक्र करते हुए कहा कि इनकी तरह ही निडर बनो। विक्रम बेताल की कहानी भी सुनाई इसके साथ ही सीएम डॉ यादव ने विक्रम-बेताल का जिक्र करते हुए नव नियुक्त अधिकारियों से सवाल किया, इस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने विक्रम बेताल की कहानी सुनाई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विक्रम बहुत बहादुर था और बेताल बुद्धिमान था। बहादुरी और बुद्धिमत्ता का सामन्जस्य करते हुए सामान्य उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विक्रम बेताल की कहानियों से तो अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए। राहुल पर यूं साधा निशाना सीएम डॉ यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बहुत लंबा सफर तय किया है। अब इस चुनाव बेला में अपनी पार्टी पर विचार न करते हुए राहुल गांधी समय जाया कर रहे हैं। उज्जैन देव दर्शन करने वाली नगरी है, ऐसे में यही शुभकामनाएं देता हूं कि भगवान के दर्शन अच्छे से वे करें और भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे, राहुल पश्चाताप करें। यहां उन्होंने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का भी उल्लेख किया और कहा कि मंदिर का न्यौता उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था। इसके लिए वह जनता से माफी भी मांगें। मप्र सद्भावना और शांति का टापू सीएम डॉ यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सद्भावना और शांति का टापू है। जिस भाव से राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं, वह सफल नहीं होगी। जिंदगी भर जिस पार्टी ने अन्याय किया हो, वह न्याय के प्रश्न ढूंढते हैं, पहले किए गए अपराधों के मामले में कांग्रेस सार्वजनिकरुप से माफी क्यों नहीं मांगती? आखिरकार डॉ यादव ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी इन सब सवालों के उत्तर जरुर देंगे। हिदायत/05मार्च24