अंतर्राष्ट्रीय
23-Mar-2024
...


लंदन(ईएमएस)। ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडल्टन को कैंसर है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर इसके बारे में खुलासा किया है। इसके पहले सोशल मीडिया पर केट मिडल्टन के स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें चलने लगी थीं, खासतौर पर जब जनवरी में एक सर्जरी के बाद से वो सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखी थीं। वीडियो संदेश में केट ने कैंसर पता लगने को बड़ा सदमा बताते हुए कहा है कि मैं ठीक हूं और हर दिन मजबूत हो रही हूं। केट ने बताया कि वो कीमोथेरेपी ले रही हैं। केट और विलियम की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं- प्रिंस जॉर्ज (10), राजकुमारी शॉर्लेट (8) और प्रिंस लुइस (5)। बताया जा रहा है कि केट ने फरवरी के अंत में कीमोथेरेपी की शुरुआत की थी। उन्होंने और विलियम ने इसका खुलासा करने के लिए अब तक इंतजार किया, क्योंकि शुक्रवार को उनके बच्चों के स्कूल की ईस्टर की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। वीडियो संदेश में केट ने कहा, सर्जरी से उबरने और इलाज शुरू करने में मुझे समय लगा। लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जॉर्ज, शार्लेट और लुइस को उनके लिए उचित तरीके से सब कुछ समझाने और उन्हें आश्वस्त करने में हमें समय लगा है कि मैं ठीक हो जाऊंगी। केट ने यह नहीं बताया है कि उन्हें किस तरह का कैंसर है। जनवरी में केट मिडल्टन की पेट की सर्जरी हुई थी। उस दौरान ये कहा गया था कि ये गैर-कैंसर थी, लेकिन बाद में आई जांच रिपोर्ट में इसमें कैंसर का पता चला है। ये कैंसर किस प्रकार का है, इस बारे में पैलेस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। केट ने अपने वीडियो संदेश में कहा, मैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करके हर दिन मजबूत हो रही हूं, जो मुझे ठीक होने में मदद करेंगी। उन्होंने इस कठिन वक्त में उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की अपील की। ब्रिटेन के शाही परिवार के लिए ये कठिन समय है। कुछ समय पहले ही किंग चार्ल्स को भी प्रोस्टेट कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना बंद कर दिया है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/23 मार्च 2024