राज्य
28-Mar-2024


- निजी आवेदन के आधार पर नवीनीकरण करने के आदेश पर नहीं हो रहा है अमल - गृह निर्माण समितियों के माध्यम से आवंटित किए गए थे भूखंड भोपाल (ईएमएस)। संत हिरदाराम नगर में विस्थापितों के पट्टे से संबधित प्रकरणों का हल अभी तक नहीं निकल सका है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने नए आदेश के अनुरूप आवेदन लिए थे। अब लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू के कारण मामला फिर से अटक गया है। वन ट्री हिल्स क्षेत्र के करीब 500 परिवारों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। यह भूखंड गृह निर्माण समितियों के माध्यम से आवंटित किए गए थे। जिला प्रशासन ने सोसायटियों पर बकाया रकम जमा करने की शर्त पर लीज नवीनीकरण करने के आदेश दिए थे। पिछले दिनों सिंधु समाज एवं नवयुवक गृह निर्माण संस्था ने बकाया राशि जमा कर दी। नागरिकों ने सुविधा केंद्र में नवीनीकरण के आवेदन भी दिए, लेकिन एक भी रहवासी के आवेदन का निराकरण नहीं हुआ। क्षेत्र के इन परिवारों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। अब उन्हें बैंक से लोन भी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में नियम सरल किए गए थे। विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही आवेदन का निराकरण होने की उम्मीद बंधी, लेकिन अब मामला फिर अटक गया है। शिविर में लिए गए थे आवेदन करीब एक साल पहले प्रशासन ने धारणा अधिकार आदेश के तहत शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए लेकिन अधिकांश मामलो में न तो सर्वे हुआ न पट्टे मिले। सिंधु समाज के उपाध्यक्ष हरीश मेहरचंदानी के अनुसार जिला प्रशासन ने सभी आवेदनों का निराकरण करने का भरोसा दिलाया था, इसी बीच कुछ अधिकारियों का तबादला हो गया, जिस कारण मामला अटक गया। हाल ही में संस्था के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से चर्चा की तो उन्हें लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करने को कहा गया। विनोद / 28 मार्च 24