ट्रेंडिंग
28-Mar-2024
...


-सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि गुरुवार दोपहर केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। केजरीवाल कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं। स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में सीएम केजरीवाल और ईडी के वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया। इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को पेश किया। ईडी ने अदालत से फिर केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी है। ईडी का कोर्ट में कहना था कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका एक अन्य आरोपी से आमना-सामना करना है। वहीं, केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है? मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है। क्या मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई पर्याप्त आधार है? किसी कोर्ट ने अब तक मुझे दोषी नहीं माना है, फिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है। दिल्ली की राउज एवेंन्यू स्थित विशेष अदालत में केजरीवाल ने कहा, अच्छे माहौल में मुझसे पूछताछ हुई है। केस में मेरा नाम सिर्फ चार बार आया है। वहीं, ईडी ने कोर्ट में कहा कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं। हम चाहते हैं कि केजरीवाल का सामना दीपक चागेला (गोवा के आप नेता) से कराया जाए। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की सात दिन की रिमांड की मांग की है। ईडी का कहना था कि हम मामले के बारे में पूरी जानकारी करना चाहते हैं। वे जानबूझकर जानकारी और अपना आईटीआर साझा नहीं कर रहे हैं। ईडी इसके पहले दीपक चागेला का बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं, केजरीवाल का कहना है कि ये मामला फिलहाल दो साल से चल रहा है। अभी तक किसी भी कोर्ट ने मुझे दोषी नहीं पाया है। सीबीआई ने 31 हजार पेजों की चार्जशीट दायर की है। ईडी ने 25 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है। अब तक चार बयानों में मेरा नाम आया है। केजरीवाल ने उन बयानों को पढ़कर सुनाया, जिनमें उनका नाम लिया गया है। केजरीवाल ने पूछा, मुझे गिरफ्तार क्यों किया? क्या ये बयान मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी है। केजरीवाल का कहना था कि रिमांड फेस करने में दिक्कत नहीं है। हम सारी चीजें कोर्ट को बताना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा, आप लिखित में बयान क्यों नहीं दे रहे हैं। वहीं, एएसजी ने भी केजरीवाल के बोलने पर आपत्ति जाहिर की। कोर्ट ने कहा, आप लिखित में बयान क्यों नहीं देते हैं। क्या आप अपने बयान को लिखित में दे सकते हैं ताकि ये कोर्ट कार्रवाई का हिस्सा बन सके। आशीष दुबे / 28 मार्च 2024