राज्य
28-Mar-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली की 7 सीटों के लिए मतदान छठे चरण में 25 मई को होगा। दिल्ली की तमाम पॉलिटिकल पार्टियों के पास चुनाव प्रचार के लिए लगभग 2 माह का समय है। चुनाव प्रचार की अवधि लंबा वक्त होने के कारण मतदान होने तक कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाये रखना राजनैतिक दलों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इस बीच भाजपा ने इंडिया गठबंधन के आप और कांग्रेस को सियासी मात देने के लिए नई रणनीति बनाई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से तय रणनीति पर अमल करने को कहा है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में समय ले रही है। ताकि मतदान तक उनके कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार रहे। दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा बहुत पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने अपनी तरफ से प्रचार भी शुरु कर दिया है। आप और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में है। भाजपा ने जिस तरह से अपने उम्मीदवारों के घोषणा के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की है, उससे उन्हें प्रचार के लिए अधिक समय मिलेगा, जो कहीं न कहीं उनके लिए हितकारी साबित होने वाला है। इससे उन्हें सभी मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। संदीप सिंह/देवेंद्र/ नई दिल्ली / ईएमएस / 28 / मार्च / 2024