ट्रेंडिंग
29-Mar-2024
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को बताया कि आने वाले समय में भारत के हर एक गांव में डिजिटल एजूकेशन पहुंचाने का काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना है। साथ ही, उन्होंने कि वह भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने देंगे, डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे। पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ हुई इस बातचीत में कहा कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना उनकी सरकार का लक्ष्य है। इसके अलावा, वे कृषि जैसे अहम पेशे को आधुनिक बनाना चाहते हैं। इस मौके पर मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के बीच टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, डिजिटल पेमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान बिल गेट्स ने कहा कि भारत में डिजिटल सरकार है। भारत ना सिर्फ टेक्नोलॉजी को अपना रहा है बल्कि वास्तव में इसका नेतृत्व भी कर रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने बिल गेट्स को ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के बारे में बताया और उन तरीकों पर चर्चा की, जिनसे खासकर महिलाओं के बीच प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है। पीएम मोदी और बिल गेट्स ने भारत में डिजिटल पेमेंट और देश के बाहर इसके विस्तार के बारे में भी बात की। पीएम मोदी और बिल गेट्स ने भारत में डिजिटल क्रांति पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधि भारत में डिजिटल क्रांति को लेकर उत्सुक थे। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/29 मार्च 2024 ---------------------------------------------------