राज्य
29-Mar-2024
...


शामली (ईएमएस)। सहारनपुर में सीएम योगी ने कहा कि पहले कैराना में पलायन होता था, लेकिन अब यहां व्यापारी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर नियंत्रण हुआ है। पिछले सरकारें सिर्फ परिवार का विकास चाहती थीं लेकिन मोदी सरकार देश का विकास चाहती है और लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पीएम मोदी यदि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत की ग्लोबल पॉवर के रूप में दुनियाभर में पहचान होगी। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली के स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 दिन से होली के कार्यक्रम देख रहा था। अयोध्या में पिछले कई दशकों से होली खेलो रघुवीरा, होली खेलो रघुवीरा के गीत तो सुनाई देते थे लेकिन दुख होता था कि गत वर्ष तक रामजन्म भूमि पर रामलला नहीं दिखते थे। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद यह अवसर आया है कि जब अयोध्या में रामलला जी होली खेले हैं। अब भारत का कोई शख्स किसी अन्य देश में जाता है तो उसके साथ सम्मान के साथ पेश आया जाता है। भारत की सीमा सुरक्षित हुई है। आंतरिक और बाहरी सुरक्षा बेहतर हुई है। उग्रवाद, आतंकवाद नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कर्फ्यू दिया और हमने कांवड़ यात्रा दी है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने तुष्टीकरण को नहीं बिना भेदभाव के लोगों की संतुष्टि को आधार बनाया है। अब कैराना में पलायन नहीं होता है यहां व्यापार लगातार आगे बढ़ रहा है। पवन सोनी/ईएमएस 29 मार्च 2024