खेल
02-Apr-2024
...


रियान पराग औरेंज ओर मुस्तफिजर पर्पल कैप की दौड़ में नंबर एक पर पहुंचे मुम्बई (ईएमएस)।राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान टीम को मिली जीत के साथ ही उसके तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं। इसके साथ ही उसका नेट रन रेट +1.249 है। इस प्रकार मुम्बई की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पीछे छोड़कर अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गयी है। वहीं केकेआर 2 अंक और +1.047 के रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दो जीत के साथ ही 4 अंकों के सार +0.976 के एनआरआर के साथ तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 4 अंक और -0.738 के रन रेट वह सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक और +0.204 के रन रेट के साथ ही चौथे और 5वें स्थान पर हैं। वहीं बल्लेबाजी रियान पराग ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए औरेंज कैप की रेस में आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे कर दिया है। रियान ने विराट से बेहतर औसत के साथ 181 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की है। वहीं कप्तान विराट कोहली के भी आईपीएल 2024 में अब तक 181 रन पर 90.50 के औसत के साथ ही वह सूची में दूसरे स्थान पर फिसल गये हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन तीन मैचों में 167 रनों के साथ ही इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 137 और दिल्ली कैपिटलस के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 137 रनों के साथ ही चौथे और 5वें स्थान पर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे जिससे वह पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर आ गये हैं। वहीं सीएसके टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजर रहमान के नाम इस सत्र में अब तक सबसे ज्यादा 7 विकेट हैं और वह पर्पल कैप की दौड़ में नंबर एक पर हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2024