खेल
02-Apr-2024
...


शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा मैच विशाखापत्तनम (ईएमएस)। आईपीएल में बुधवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच होगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि पिछले मैच में उसे चेन्नरई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। उसका लक्ष्य अब जीत के सिलसिले को बनाये रखना होगा। वहीं दूसरी तरफ केकेआर ने अब तक अपने दोनो ही मैच जीते हैं और वह भी इस मैच के साथ ही जीत की हैट्रिक बनाना चाहेगी। उससे पिछले मैच में आरसीबी को हराया था। दिल्ली के लिए उत्साह की बात ये है कि उसके कप्तान ऋषभ पंत ने लय हासिल कर ली है ओर पिछले मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ भी अच्छे फार्म में हैं। ऋषभ पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन के बाद अपने पुराने फॉर्म में वापसी करते हुए पिछले मैच में 32 गेंद में 51 रन बनाये। ट्रिस्टन स्टब्स और मिचेल मार्श भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। स्टब्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और टीम उनसे इस लय को बनाये रखने की उम्मीद कर रही होगी। दूसरी ओर मार्श ने अभी तक उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की है जिसके लिये वह जाने जाते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्तजे को अभी तक वापसी के बाद लय नहीं मिली है। दिल्ली के गेंदबाजों को केकेआर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। युवा खलील अहमद ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की पर उन्हें क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा। इस मैच में अंतिम ग्यारह में अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है। दूसरी ओर केकेआर ने अब तक दोनों मैच जीते हैं। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, हरफनमौला आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर अच्छे फॉर्म में दिखे। उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ रन बनाये। सुनील नरेन पारी की शुरुआत में तूफानी बल्लेबाजी करते हैं। गेंदबाजी में उसके पास तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं हालांकि मिचेल स्टार्क और स्पिरनर वरूण चक्रवर्ती अब तक प्रभावित नहीं कर पाये हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो मुकाबला कांटे का रहेगा। दोनो ही टीमों के संभावित खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्तजे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद। गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2024