क्षेत्रीय
02-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बिलखरिया थाने के सामने शराब से भरे ट्रक ने पहले तो एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने वहॉ से भागने का प्रयास किया और इसके बाद एक कार और स्कूटी सवार दो युवतियों को भी टक्कर मा दी। इसके बाद बेकाबू हुआ ट्रक सड़क किनारे खंती में पलट गया। बताया गया है कि हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। जिनमें दो युवतियों को गंभीर चोट आई है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक में सोम कंपनी की शराब थी। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर सोम कंपनी की शराब से भरा ट्रक रायसेन के उमरावगंज से शराब भरकर गुना जाने के लिए निकला था। शाम करीब चार बजे बिलखिरिया थाने के सामने पहुंचते ही ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और ट्रक ने सामने से आ रही पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप वाहन के अगले टायर फूट गए। इसके बाद ट्रक ने पास से निकल रही टाटा टियेगो कार को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वाहनों को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक ने दो पहिया वाहन पर जा रही दो युवतियों को भी टक्कर मारी थी। इतने वाहनो को चपेट में लेने के बाद बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गया। घटना में तीनो वाहनों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हुए है। ट्रक चालक समेत पिकअप वाहन में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं कार में भी दो लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। स्कूटी सवार दोनों युवतियों को अधिक चोटें आने के कारण इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुनेद / 2 अप्रैल