खेल
03-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर प्रशंसा की है। वाटसन का मानना है कि जिस प्रकार से ऋषभ ने एक भीषण कार हादसे से उबरकर वापसी की है उसकी सभी को प्रशंसा करनी चाहिये। वाटसन के अनुसार ऐसे हादसे के बाद मैदान में लौटकर एक हाथ से छक्का लगाना आसान नहीं होता। इससे सभी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 15 महीने तक कठिन अभ्यास से फिटनेस हासिल करना और मैदान पर आना किसी चमत्कार से कम नही है। ऐसे में से बातें अगर किसी को प्रेरित नहीं करती हों ऐसा हो ही नहीं कसता ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि अगर ऋषभ पंत की भयावह सड़क दुर्घटना में चोटिल होने से लेकर अब एक हाथ से छक्के लगाने की 15 महीने की यात्रा किसी को प्रेरित नहीं करती है तो वह शायद सच्चा इंसान नहीं हो सकता है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैदान पर वापसी करते हुए अपने तीसरे मैच में इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक लगाया है। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का उन्होंने एक हाथ के सहारे लगाया। वाटसन ने कहा,‘‘ यह प्रेरणादायक रहा, इसमें कोई संदेह नहीं। वह जिस तरह की हालातों से गुजरे हैं उसे देखते हुए उनको इस प्रकार से खेलते हुए देखना एक अविश्वसनीय लगता है।’’ उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए कई असाधारण से शॉट खेले। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2024