क्षेत्रीय
03-Apr-2024
...


मैनपुरी ( ई एम एस) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को एचटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। बिजली चालू होने की वजह से तार से निकली चिंगारी से खेत में आग पकड़ ली। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया, तब तक फसल जल चुकी थी। घटना बेवर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर नटवारा गांव की है। गांव निवासी किसान देवेंद्र पाल शाक्य ने पांच बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। उन्होंने बताया कि उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार की दोपहर के बाद हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर खेत में गिर गया। किसान ने मुआवजे की मांग की इस समय बिजली चालू थी। तार टूटने से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। आग में उनका पांच बीघा का खेत पूरी तरह जल गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। खेत में आग लगते ही गांव के लोग भी खेत पर पहुंच गए। पीड़ित किसान ने फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। रामजी लाल गोस्वामी ब्यूरो प्रमुख ( ई एम एस) 03-04-2024