क्षेत्रीय
03-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाने के बाहर एक व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर को जहरीला पर्दाथ खा लिया। उसे इलाज के लिये पहले जेपी फिर हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हमीदिया में इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि जहर खाने से पहले उसकी कार से एक दो पहिया वाहन को टक्कर लग गई थी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे वहॉ कार चालक प्रकरण दर्ज न कराने का कहते हुए दो पहिया वाहन स्कूटी चालक से समझौता करने की बात कह रहा था। लेकिन स्कूटी चालक प्रकरण दर्ज कराना चाहता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिक ने बताया कि रेंज ऑफिस के सामने इंद्रा नगर बुधनी जिला सीहोर का रहने वाला 40 वर्षीय विनोद तिवारी पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी गांव में ही ट्रक डेकोरेशन का काम करता था। घर के पास ही उसकी दुकान है। काम के लिये सामान खरीदने वल मंगलवार की सुबह भोपाल आया था। भोपाल में ही उसका ससुराल भी है। सामान खरीदने और ससुराल वालों से मिलने के बाद वह वापस गांव जा रहा था। होशंगाबाद रोड पर उसकी कार से एक स्कूटी में टक्कर लग गई। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई और मामला थाने पहुंच गया। स्कूटी चालक प्रवीण परिहार ने घटना की लिखित सूचना थाना पुलिस को दी। वहीं सुभाष मामला दर्ज न कराने का कहते हुए स्कूटी चालक से राजीनामा करने की बात कह रहा था। वह उसके नुकसान की भरपाई और इलाज के कराने की बात कह रहा था। उसके काफी मनाने पर भी स्कूटी चालक प्रकरण दर्ज कराने पर अड़ा रहा। दोनों के बीच थाना परिसर में बहस होती रही। दोपहर करीब 2 बजे सुभाष ने थाने के बाहर खड़ी कार से सल्फास की गालियां निकाल कर खा ली और गोलिया खाने के बाद कार में ही बैठ गया। यह देख स्कूटी चालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फौरन ही उसे इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे इलाज के लिए हमीदिया भेजा गया वहॉ इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। जुनेद / 3 अप्रैल