क्षेत्रीय
06-Apr-2024
...


नर्मदापुरम(ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नर्मदापुरम के शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की छात्राओं ने आज 06 अप्रैल शनिवार को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नर्मदापुरम करेगा वोट थीम पर वृहद स्तर पर रंगोली का निर्माण किया गया। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन के मार्गदर्शन में छात्राओं ने वृहद स्तर पर रंगोली बनाई गई। नर्मदापुरम करेगा वोट थीम पर वृहद स्तर पर रंगोली के निर्माण कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज आयोजित कार्यक्रम में हमारे महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। महाविद्यालय में इस सत्र के प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्राओं को वोटर आईडी बनवाने एवं अपना प्रथम मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। विगत माह में भी महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ हर्षा चचाने ने बताया कि विगत दिवसों में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की, और बताया कि एनएसएस की छात्राओं ने इन कार्यक्रमों में सजग प्रहरी का कार्य किया है। हम जनवरी माह से मतदान के पर्व की तैयारी कर रहे हैं। वृहद स्तर पर रंगोली का निर्माण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का मार्गदर्शन एवं छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया।