राज्य
08-Apr-2024
...


::एमओजी लाइन में स्वतंत्रता सेनानियों के मकान तोड़ने पहुंचे निगम अमले का विरोध कर रूकवाई कार्रवाई:: इन्दौर (ईएमएस) स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए वर्षों पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को अलॉट मकानों को अतिक्रमण बता तोड़ने पहुंचे निगम अमले को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नेतृत्व में जनता के भारी विरोध के बाद बगैर कोई कार्रवाई किए लौटना पड़ गया। मामले में बताया जा रहा है कि निगम अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में काग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। मामला एमओजी लाइन का है जहां आज सुबह नगर निगम का अमला अतिक्रमण कार्रवाई करने पहुंचा। बता दें कि यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को मकान अलाॅट किए गये है जिन्हें निगम अमला स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत अतिक्रमण बता हटाने पहुंचा था। खबर लगते ही कांग्रेस के इन्दौर से लोकसभा प्रत्याशी भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और निगम की टीम के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा करते जेसीबी मशीन के सामने खड़े रहवासियों के समर्थन में निगम अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी प्रशासनिक अधिकारीयों से जमकर बहस हुई। आखिरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता के साथ अक्षय कांति बम के इस विरोध के बाद प्रशासनिक अमले को लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि इसके बाद मामले में निगम अधिकारियों द्वारा अक्षय कांति बम और युवा कांग्रेस के इंदौर शहर अध्यक्ष तत्सम भट्ट पर केस भी दर्ज करवाया गया है। जिसके चलते दोनों ही नेताओं को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। वहीं कारवाई के दौरान मौके पर पहुचे क्षेत्रीय भाजपा पार्षद भारत रघुवंशी को जनता के भारी विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। आनन्द पुरोहित/ 08 अप्रैल 2024