मनोरंजन
10-Apr-2024
...


-बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई के आंकड़े पेश किए मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म शैतान निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों की उम्मीदों पर भी पूरी तरह से खरी उतरी है। अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन ने फिल्म में प्रमुख भूमिका अदा की है। निर्देशक विकास बहल ने पहली बार किसी हॉरर फिल्म में अपना निर्देशन दिया है। दर्शकों को निर्देशन के साथ-साथ आर.माधवन के अभिनय ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिसकी बदौलत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई के आंकड़े पेश किए। विकास की ये तंत्र-मंत्र पर बेस्ड इस फिल्म ने 8 मार्च को थिएटर में दस्तक दी थी। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 31 दिन हो गये हैं। अपने 5वें वीकेंड में इस फिल्म ने एक बार फिर से थोड़ा जोर दिखाया है। फिल्म ने तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की क्रू और बाकी फिल्मों के होने के बाद भी संडे को बेहतर कलेक्शन किया। फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की एक्टिंग ने एक्टिंग का जादू चल गया। शैतान डे वन से ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। शैतान ने 31वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 143.30 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि फिल्म 31 दिन का सफर पूरा करने के बाद भी 150 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाई है। वैसे वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल मिलाकर 4 फिल्में ही सफल हो पाई हैं, जिनमें से एक शैतान है। शेष तीन फिल्मों में—फाइटर, आर्टिकल 370 और तेरी बातों उलझा ऐसा जिया—शामिल हैं। यह सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं। हालांकि अभी तक बॉक्स ऑफिस को सुपर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार है। सिने गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या शैतान 150 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी। इस बात की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है। इसका कारण यह है कि आगामी बुधवार या गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों—मैदान और बड़े मियां छोटे मियां—का प्रदर्शन होने जा रहा है। इनके चलते शैतान सिनेमाघरों से उतार दी जाएगी। सुदामा/ईएमएस 10 अप्रैल 2024