ज़रा हटके
11-Apr-2024
...


- मुनक्का का ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है कम नई दिल्ली (ईएमएस)। डायबिटीज से पीड़ित लोगों को मुनक्का के सेवन से परहेज करने को कहा जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मुनक्का के सेवन से आपका ब्लड शुगर बढ़ सकता है और कई तरह की परेशानियां भी हो सकती है। इसके मीठे स्वाद के कारण यह आपको डायबिटीज में हानिकारक लग सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप डायबिटीज की समस्या में भी मुनक्का का सेवन कर सकते हैं। इससे जुड़ी तमाम चीजों के बारे में हमने नीचे विस्तार से लिखा है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आप बिना किसी चिंता के डायबिटीज में मुनक्का का सेवन कर सकते हैं। दरअसल मुनक्का का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और इसमें प्रोटीन भी पाया जाता है, जो आपको पूरे दिन भरपूर महसूस कराता है। डायबिटीज में नैचुरल मिठास का सेवन कर सकते हैं। बस आपको इसके तरीके के बारे में ध्यान रखना चाहिए ताकि आप एक बार में अधिक कार्ब्स का सेवन न करें क्योंकि इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। अगर आपको डायबिटीज की समस्या या आप प्री-डायबिटीज स्टेज में है, तो उस दौरान भी आप मुनक्का का सेवन कर सकते हैं। हालांकि किसी विशेष स्वास्थ्य स्थितियों में आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए। डायबिटीज की समस्या में अगर आप मुनक्का खा रहे हैं, तो आपको इसे एक समय के आहार के रूप में गिनना चाहिए या इसका सेवन खाने के दौरान या खाने के तुरंत बाद न करें। जैसे अगर आपने खाने से दो घंटे पहले मुनक्का खाया है, तो खाने में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम से कम या न लेने का प्रयास करें। इसे आपको अपनी डाइट में ऐसे शामिल करना चाहिए ताकि खाने के साथ आपका शरीर इसे डाइजेस्ट कर सके और पूरे दिन में आप अधिक कार्ब्स का सेवन भी न करें क्योंकि इससे आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है। इसे आप जब भी खाएं भिगोकर खाने का प्रयास करें। इसके अलावा अपनी डायटीशिन की मदद से आप मुनक्का को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। पूरे दिन में एक मुनक्का खाने की ही कोशिश करें ताकि शुगर लेवल संतुलित रहे। बता दें कि मुनक्का का उपयोग आमतौर हमारे घरों में कई तरह की डिश और भिगोकर खाने के लिए किया जाता है। इसे सूखे रूप में, मिठाई, हलवा, पुलाव, बिरयानी और सेवई में डालकर खाना लोगों को काफी भाता है। यह वास्तव में अंगूर से बने होते हैं, जिन्हें धूप में सूखाकर तैयार किया जाता है। ये विटामिन और खनिज का एक बढ़िया स्त्रोत है, जो पूरे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। सुदामा/ईएमएस 11 अप्रैल 2024