ज़रा हटके
14-Apr-2024
...


मनीला (ईएमएस)। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को इसका बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि वे क्या खा रही हैं, क्योंकि उनके भोजन का सीधा असर उनके बच्चे पर होता। जब बच्चे पैदा होते हैं, तब उनके अंदर पौष्टिक तत्वों की कमी से समस्याएं भी होती हैं। पर कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें कोई दुर्लभ बीमारी किसी अन्य कारण से हो जाती है, और इसमें खाने की गलती नहीं होती। फिलिपीन्स में एक महिला ने जब बच्चे को जन्म दिया तब वे ये देखकर हैरान रह गई कि उसका बच्चा भालू जैसा है। वहां इसलिए क्योंकि बच्चे के पूरे शरीर पर ढेर सारे बाल थे। ऐसा एक दुर्लभ बीमारी की वजह से हुआ था, हालांकि, महिला को लगता है कि जब वहां प्रेग्नेंट थी, तब बिल्ली खाई थी, जिसकी वजह से बच्चे को श्राप लगा है। फिलिपीन्स के अपायाओ की रहने वाली एल्मा का बेटा जब पैदा हुआ था, तब उसके शरीर पर इतने बाल थे कि लोगों ने उसे भालू का बच्चा समझ लिया था। सिर्फ सिर पर ही नहीं, चेहरे, पीठ, हाथ, सीने आदि पर बच्चा बालों से भरा हुआ था। ऐसा वेयरफुल्स सिंड्रोम की वजह से हुआ था। इस बच्चे को दुनिया का सबसे ज्यादा बाल वाला बच्चा माना जा रहा है। ये एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें इंसान के शरीर पर बाल उग आते हैं। महिला ने जब बच्चे को देखा तब उसके अंदर अंधविश्वास आ गया। महिला ने कहा कि बच्चे को श्राप मिल गया क्योंकि उसने प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्ली खा ली थी। उसने कहा कि जब वहां प्रेग्नेंट थी, तब जंगली बिल्लियां खाने की बहुत क्रेविंग होती थी। फिलिपीन्स के पहाड़ी इलाकों में, जहां महिला रहती है, वहां बिल्लियों से एक खास तरह की डिश बनाई जाती है। उसने बताया कि दोस्तों से काली बिल्ली ली और फिर उसमें मसाले मिलाकर उसे बना लिया। उसके इलाके के लोगों को ये अंधविश्वास सच लगा। पर जब वहां इस महीने बच्चे को डॉक्टरों के पास ले गई,तब उन्होंने बताया कि बच्चे की विचित्र मेडिकल कंडीशन असल में हाइपरट्रिकॉसिस है। आशीष/ईएमएस 14 अप्रैल 2024