खेल
15-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव की जमकर प्रशंसा की है। मयंक ने आईपीएल सत्र के अपने पहले ही मैच में सबसे तेज गेंद फेंकी थी। इस दौरान मयंक ने अपनी लाइन, लेंथ और स्पीड के कारण सभी का ध्यान खींचा था। इसी को लेकर मयंक की प्रशंसा करते हुए साउदी ने कहा है कि कई खिलाड़ियों के पास गति होती है पर नियंत्रण नहीं होता जबकि मयंक के पास दोनो ही हैं। साउदी ने कहा, मुझे लगता है कि उसकी गति के साथ उसमें जो चीज बहुत अच्छी लगती है। वह है उसका नियंत्रण। बहुत से खिलाड़ी जिनके पास इतनी तेज़ गति होती है अपने पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं पर मयंक के पास गति के साथ-साथ नियंत्रण भी है। मैं न केवल आईपीएल में, बल्कि उसके बाद भी उसे खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। मयंक अपने करियर के दौरान टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से भी परेशान रहे थे। इसकी कारण वह पिछला सत्र नहीं खेल पाये थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल पदार्पण किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे जिसमें उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी फेंकी थी। मयंक अपने तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चोटिल होने के कारण केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाये थे। इस दौरान वह 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी नहीं पाये। गिरजा/ईएमएस 15 अप्रैल 2024