राज्य
18-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल धर्म के मसले पर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी से धार्मिक होने का प्रमाणपत्र नहीं चाहती है और आरोप लगाया कि लोग बीजेपी से खुश नहीं हैं। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने रामनवमी के अवसर पर आशीर्वाद लेने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मंदिर का दौरा किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान वो विरोधियों पर जमकर बरसे और राम मंदिर को लेकर भी जवाब दिया। राम मंदिर पर कांग्रेस के रुख पर बीजेपी के आरोपों पर जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, इसका (मंदिर का) ताला किसने खोला? इसका उद्घाटन किसने किया? वे सब कुछ भूल जाते हैं। कोई बात नहीं। समय सर्वशक्तिमान है। यह उन्हें सब कुछ याद दिलाएगा। हमें किसी से धार्मिक होने का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। रामनवमी के मौके पर पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और आरती की। उन्होंने कहा, आज राम नवमी का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है जिसे दुनिया भर में मनाया जाता है। मैं बचपन से ही धार्मिक व्यक्ति रहा हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है। मैं उनकी उंगलियां पकड़कर गौरी शंकर मंदिर, हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, कालका जी मंदिर जाता था। यही वह आस्था है जिसका मैं जीवन भर पालन करता रहा हूं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के 400 पार के नारे पर चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और नौकरियों जैसे मुद्दों को उठाया और दावा किया कि लोग बीजेपी से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक को वोट मिलेंगे क्योंकि वे लोगों की चिंताओं के प्रति सहानुभूति रखते हैं और उनके लिए काम करना चाहते हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/18/ अप्रैल /2024