व्यापार
18-Apr-2024
...


- सोना 72,500, चांदी लगभग 83,600 रुपए नई ‎‎‎दिल्ली (ईएमएस)। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को सुस्त रही। जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। देश के सराफा बाजारों में गुरुवार को सोने के वायदा भाव 72,500 हजार के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 83,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में सुस्त शुरुआत के बाद सुधार देखने को मिला। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 25 रुपये की गिरावट के साथ 72,498 रुपये के भाव पर खुला। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 501 रुपये की तेजी के साथ 84,000 रुपये के भाव पर खुलकर 97 रुपये की तेजी के साथ 83,596 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,377.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,388.40 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,389.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 28.28 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 28.40 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 28.46 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/18अप्रेल ---