व्यापार
18-Apr-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। ‎विदेशी बाजार में रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में तेजी और अमेरिकी डॉलर के अपने ऊंचे स्तर से पीछे हटने से स्थानीय मुद्रा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.49 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त ‎दिखाला है। रुपया मंगलवार को 83.61 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। राम नवमी के अवसर पर बुधवार को मुद्रा बाजार बंद थे। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.88 पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/18अप्रेल ---