क्षेत्रीय
18-Apr-2024
...


झाबुआ (ईएमएस) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम की सुरक्षित सीट (अनुसूचित जन जाति) हेतु निर्वाचन प्रक्रिया आज शुरू हो गई। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आज गुरुवार को अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने की भी शुरुआत कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्र 25 अप्रैल तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिला कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नेहा मीना ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी की। चुनाव अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने की शुरुआत हो गई है। नामनिर्देशन पत्र अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 18 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक लोक रिटर्निंग आफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी द्वारा 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस लिया जा सकेगा। रतलाम सुरक्षित सीट हेतु 13 मई 2024 को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे के बीच मतदान होगा। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/ 18/4/2024/