व्यापार
18-Apr-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। निजी क्षेत्र की प्रमुख साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुनाफा 18.9 प्रतिशत बढ़कर 520 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने हाल ही में जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 437 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बीमा कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,729 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) 22 प्रतिशत बढ़कर 6,073 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले के 4,977 करोड़ रुपये की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है। मार्च तिमाही में कंपनी का बीमा दावों पर संयुक्त अनुपात 104.2 प्रतिशत की तुलना में 102.2 प्रतिशत पर आ गया जबकि समूचे वित्त वर्ष में यह अनुपात 103.3 प्रतिशत रहा।अर्जित प्रीमियम पर होने वाले खर्च और दावों से होने वाले नुकसान का अनुपात संयुक्त अनुपात कहा जाता है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में इस अनुपात को 102 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। सतीश मोरे/18अप्रेल ---