राज्य
18-Apr-2024
...


सागर (ईएमएस)। सागर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। फॉर्म जमा करते समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा साथ रहे। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा किसी कारणवश नहीं आ सके। इससे पहले सीएम और पार्टी के सीनियर नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। कटरा बाजार में रोड शो का समापन हुआ। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समर्थकों द्वारा दिया गया मुगदर घुमाया। उनके मुगदर घुमाते ही पुष्पवर्षा की गई। जिसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। सागर से वानखेड़े के सामने कांग्रेस ने चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा को उतारा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा और रोड शो का हुआ स्वागत रोड शो मोतीनगर चौराहे से शुरू हुआ जो बड़ा बाजार, कोतवाली होते हुए तीनबत्ती तिराहे पर पहुंचा। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। तीनबत्ती तिराहे पर मुख्यमंत्री रोड शो के रथ से नीचे आए और डॉ. हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद वे कार से जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना हुए। जहां प्रत्याशी लता वानखेड़े का नामांकन जमा कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर में रोड शो में शामिल होकर प्रत्याशी का नामांकन जमा कराया है। यहां माहौल और उत्साह देखकर अच्छा लगा। पूरा भरोसा है कि मध्यप्रदेश में इस बार 29 पार।