राज्य
18-Apr-2024


- भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक सबनानी की लोकसभा के पहले चरण के मतदान को लेकर बाइट - मतदान के दिन विधानसभा, लोकसभा, जिला व प्रदेश कार्यालय में कार्य करेंगे नियंत्रण कक्ष - मतदान को लेकर नियंत्रण कक्ष में दो नेता व तीन अधिवक्ताओं का पैनल रहेगा मौजूद भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के छह लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रेल को मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस तरह से भारत निर्वाचन आयोग राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाकर मतदान संबंधी जिलों से आने वाली सूचनाओं को संकलित करने का कार्य करता है, उसी प्रकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष में प्रातः 6.30 बजे से मतदान संपन्न होने तक हर लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी के दो नेता व तीन अधिवक्ताओं का पैनल मौजूद रहेगा और लोकसभा क्षेत्र से आने वाली सूचनाओं व समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निर्वाचन आयोग तक पहुंचाने का कार्य करेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने गुरूवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया को बाइट देते हुए कही। प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के साथ हर लोकसभा, विधानसभा क्षेत्रों व जिला भाजपा कार्यालय में इसी तरह के नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगी। लोकसभा, विधानसभा व जिला भाजपा कार्यालयों में स्थापित नियंत्रण कक्षों से मतदान के दौरान ईवीएम को लेकर या अन्य परेशानियों व समस्याओं की सूचना प्रदेश कार्यालय में संकलित की जाएगी और उन सूचनाओं को पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग तक पहुंचाया जाएगा। - अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें सबनानी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की सबसे अहम भूमिका होती है। लोकतंत्र के इस महापर्व में भारत निर्वाचन आयोग भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी भी मतदाताओं से आग्रह करती है कि लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हरि प्रसाद पाल / 18 अप्रैल, 2024