मनोरंजन
19-Apr-2024
...


-पूर्व सीएम की भतीजी संग की है शादी मुंबई (ईएमएस)। ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर के स्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर काफी महंगी घड़ी पहनने के शौकीन हैं। हाल ही में उन्हें ऋतिक रोशन की वॉर 2 की शूटिंग के लिए मुंबई में देखा गया था। उन्होंने मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर अपनी उपस्थिति के दौरान अपनी वेशकीमती घड़ी रिचर्ड मिल को प्लॉन्ट किया था। पैपराजी अकाउंट द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, आरआरआर अभिनेता एक ग्रे डोल्से और गब्बाना शर्ट, काली टोपी, धूप का चश्मा और एक आकर्षक रिचर्ड मिल्ली कलाई घड़ी में दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जूनियर एनटीआर को इससे पहले 1.37 करोड़ रुपये की एक और प्रीमियम घड़ी पहने देखा गया था जो कि पटेक फिलिप ब्रांड की थी। लेकिन हाल ही में वे 8.7 यानी लगभग 9 करोड़ रुपए की घड़ी पहने देखे गए थे।इतना ही नहीं, महंगी एक्सेसरिज में आरआरआर स्टार के पास लेम्बोर्गिनी उरुस से लेकर पोर्शे तक का एक शानदार कार कलेक्शन भी है। वो मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज के भी मालिक हैं। जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ 571 रुपए से ज्यादा है। अभिनेता पहले एक फिल्म से 40 करोड़ लेते थे और उन्होंने आरआरआर के लिए 45 करोड़ की मांग की थी लेकिन अब उनका मेहनताना बढ़ गया है। तारक अब एक फिल्म से 50 से 100 करोड़ रुपए ले रहे हैं। फिल्म का बजट कम है तो 50 और ज्यादा है वो 100 करोड़ रुपए ले रहे हैं।आपको बता दें कि अभिनेता की वाइफ भी एक अमीर कानदान से आती हैं। तारक ने किसी हीरोइन से नहीं बल्कि रियाल्टार और बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणथी से शादी की है। बता दें कि लक्ष्मी आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं। इस बीच काम के मोर्चे पर बात करें तो जूनियर एनटीआर निर्देशक कोरातला शिवा की देवरा मेंबिजी हैं, जो दो भागों में रिलीज होगी। कोरातला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित देवरा: भाग 1 एक एक्शन ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। यह मूवी जान्हवी कपूर की दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म भी है। उनके अलावा सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण कलाकारों का हिस्सा हैं। बता दें कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो महंगी एक्सेसरिज के शौकीन हैं। किसी को महंगे सन ग्लास का शौक होता है तो कोई महंगे बूट खरीदते है। सुदामा/ईएमएस 19 अप्रैल 2024