व्यापार
19-Apr-2024
...


- सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का, निफ्टी 21 हजार पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर भी भारतीय शेयर बाजारों पर देखा जा सकता है। सेंसेक्स करीब 600 अंक फिसलकर 72000 के नीचे आ गया है, वहीं निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 21800 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे दिन बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 455 अंक कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी में भी 152 अंक की गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर में कटौती की उम्मीदें धूमिल होने और घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (के लगातार पलायन की चिंताओं ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 454.69 अंक की गिवारट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 72,365.67 और 73,473.05 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 152.05 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में 21,961.70 और 22,326.50 के रेंज में कारोबार हुआ। सतीश मोरे/19अप्रेल ---